जौनपुर: स्कूली बसों की टक्कर में चालक सहित सात शिक्षक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। मोढ़ेला थानागद्दी मार्ग पर घुड़दौड़ गांव के सामने शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दो स्कूली बसों में आमने सामने टक्कर हो गर्इं। जिसमें चालक सहित सात शिक्षक घायल हो गए। दुर्घटना में दर्जनभर छात्र छात्राएं भी घायल हुर्इं लेकिन कॉलेज प्रबंधन इससे साफ इंकार करता रहा। शिक्षकों को जहां चोटें हल्की थी वहीं चालक के पैर में गंभीर चोट थी। शिक्षकों व छात्रों का निजी अस्पताल तो चालक का इलाज सीएचसी चोलापुर में कराया गया। स्कूल की बसें छात्रों व शिक्षकों को लेकर अपने अपने विद्यालय जा रहीं थीं। बसें घुड़दौड़ गांव के सामने पहुंची ही थी कि घने कुहरे के कारण आमने सामने टक्करा गर्इं जिससे बस चालक श्यामकेर (55) के पैर में गंभीर चोटें आई। शिक्षक अभिषेक वर्मा (29), चंचल मिश्रा (23),मधुबाला सिंह (39), कहकशा (23), काजल गुप्ता (23), नीलम सिंह (41), राजेश कुमार (40) घायल हो गए। शिक्षकों को मामूली चोटें आई थीं उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। चालक का इलाज सीएचसी चोलापुर,वाराणसी में कराया गया। इसके अलावा दर्जनभर छात्र छात्राएं भी घायल हुए थे लेकिन कॉलेज प्रबंधन बताने से साफ इनकार करता रहा।
Ad |