जौनपुर: ट्रक-मैजिक टकराई, महिला सहित पांच घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के सामने शुक्रवार की भोर में ट्रक एवं मैजिक के आमने सामने भिड़ंत में मैजिक सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले आए जहां पर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन की गम्भीरावस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आल्हा राजभर निवासी करखियाव फूलपुर वाराणसी अपने परिजनों के साथ वाराणसी में स्थिति रिश्तेदारी में दुआर करने हेतु गया था जब वह भोर में अपने घर वापस आ रहा था तो असबरनपुर गांव के सामने वह उल्टी दिशा में मैजिक लेकर आ रहा था जिससे वह सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसे मैजिक में सवार आल्हा राजभर उम्र 32 वर्ष रीना उम्र 30 वर्ष सीमा उम्र 28 वर्ष चंद्रकला उम्र 45 वर्ष अन्शू उम्र लगभग 7 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों की टीम ने आल्हा राजभर रीना तथा अंशु की गंभीरावस्था को देखते हुए डाक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वही ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।