निकाय चुनाव जौनपुर: कजगांव में रिक्की सिंह को ही चुनें अध्यक्ष : सर्वेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नवसृजित नगर पंचायत कजगांव के निवासी समाजसेवी सर्वेश सिंह उर्फ देहलू का कहना है कि कजगांव में अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में नितीश सिंह उर्फ रिक्की सिंह को ही अध्यक्ष पद चुनना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने कारण गिनाते हुए कहा कि रिक्की सिंह ने बगैर किसी स्वार्थ के कजगांव के लोगों सुख दुख में साथ दिया। लगभग 3-4 साल से उन्होंने नि:स्वार्थ लोगों की मदद की।
बीते एक साल में उन्होंने कजगांव में कई विकास कार्य भी कराएं हैं। वह चुनाव से पहले ही लोगों को आसानी से सुलभ हैं और हमें पूरा विश्वास है अगर वह चुनाव जीतेंगे तो भी वह हमारी समस्या के समाधान के लिए सुलभ ही रहेंगे। उनमें कोई बनावटीपन नहीं है। उनके जैसा प्रत्याशी मिलना हमारे कजगांव के लिए सौभाग्य की बात है।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
Nagar Palika
Nagar Punchayat
Nikay Chunav
recent