नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। देश और दुनिया से कोरोना तो जैसे जाने का नाम ही नहीं ले रहा। चाइना में तो एक बार फिर कोरोना को लेकर ऐसे हालात हो गए हैं कि वहां हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए लंबी लंबी लाइने लगनी पड़ रही है। चाइना में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए देशभर में कोरोना के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि अगर देश में दुबारा कोरोना का हमला हो तो इससे मजबूती से लड़ सके।
जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से लड़ने के लिए दिशानिर्देश दे रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना को लेकर जरुरी दिशानिर्देश दे रहे हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के लिए कहने के बाद अब उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
इतना ही नहीं मास्क के साथ-साथ उन्हें सैनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मचारियों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ