जौनपुर: वाराणसी,लखनऊ समेत कई मंडलों की टीमे अगले चक्र में | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: वाराणसी,लखनऊ समेत कई मंडलों की टीमे अगले चक्र में | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

खो-खो व बॉस्केटबॉल का सेमीफाइनल मैच आज

प्रदेश के सभी मंडलों की 50 टीमें कर रहीं प्रतिभाग

जौनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश हैण्डबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर में प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता एवं प्रदेशीय महिला वॉलीबाल/ खो-खो प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त मण्डलों की लगभग 50 टीमों ने प्रतिभाग किया। गुरूवार को खेले गये हैण्डबाल मैच में पहला मैच कानपुर मण्डल बनाम अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ की टीम ने 11-08 से कानपुर को पराजित किया। दूसरा मैच मिर्जापुर मण्डल और वाराणसी मण्डल के मध्य हुआ जिसमें वाराणसी ने 11-02 से मिर्जापुर को पराजित किया। तीसरा मैच में लखनऊ मण्डल ने 17-05 से आगरा मण्डल को पराजित किया। चौथा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य हुआ जिसमें अयोध्या मण्डल की टीम 15-07 से गोरखपुर मण्डल को पराजित किया। पांचवा मैच देवीपाटन मण्डल बनाम झाँसी मण्डल के मध्य हुआ जिसमें झाँसी की टीम ने देवीपाटन मण्डल को 10-01 से पराजित किया। छठा मैच बस्ती मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य हुआ जिसमें बस्ती की टीम ने मेरठ मण्डल को 15-00 से पराजित किया। सातवां मैच गोरखपुर मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य हुआ जिसमें गोरखपुर की टीम ने कानपुर मण्डल को 10-02 से पराजित किया। आठवां मैच अयोध्या मण्डल बनाम अलीगढ़ मण्डल के मध्य हुआ जिसमें अयोध्या की टीम ने अलीगढ़ मण्डल को 20-06 से पराजित किया। नौवां मैच सहारनपुर मण्डल बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य हुआ जिसमें मुरादाबाद की टीम ने सहारनपुर मण्डल को 06-04 से पराजित किया। वॉलीबाल मैच का पहला क्वार्टर फाइनल मैच प्रयागराज मण्डल व लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सीधे सेट में लखनऊ की टीम ने प्रयागराज को पराजित किया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बस्ती मण्डल व बांदा मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बस्ती की टीम सीधे सेट में विजयी रही। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच आगरा मण्डल व वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम सीधे सेट में मैच अपने पक्ष में किया। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच कानपुर मण्डल व गोरखपुर मण्डल के मध्य हुआ जिसमें गोरखपुर की टीम ने सीधे सेट में कानपुर की टीम को पराजित किया। महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल शुक्रवार को खेला जायेगा। खो-खो मैच में वाराणसी, आजमगढ़, आगरा, मेरठ, बस्ती, देवीपाटन, लखनऊ एवं झाँसी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहला क्वार्टर फाइनल मैच वाराणसी एवं लखनऊ, दूसरा आजमगढ़ एवं झॉंसी, तीसरा आगरा एवं बस्ती तथा चौथा क्वार्टर फाइनल मैच देवीपाटन एवं मेरठ मण्डल के बीच खेला जायेगा। महिला वॉलीबाल एवं खो-खो का फाइनल मैच 30 दिसम्बर को खेला जायेगा। उक्त दोनों प्रतियोगिताओं के समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी होंगे। 

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ