जौनपुर: ठंडा पड़ता नजर आ रहा प्रत्याशियों का जोश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
इज़हार हुसैन
जौनपुर. जफराबाद नगर पंचायत में निकाय चुनाव को लेकर जब आरक्षण आया था तो प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर बहुत जोश था और अपने-अपने वोटरों को लुभाने के लिए लोग तरह-तरह की कोशिशें कर रहे थे, लेकिन जब से हाईकोर्ट का आदेश आया है तब से प्रत्याशियों का जोश ठंडा पड़ता दिखाई पड़ रहा है. इसके पहले लोग मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई बीमारी में इलाज करके मदद करता तो कोई किसी को राशन पानी बांटकर मदद करता लेकिन अब यह हाल है कि प्रत्याशी के पास जाते तो हैं लोग अपनी मांगों को लेकर लेकिन प्रत्याशी कन्नी काटते नजर आ रहे हैं.
इसके पहले दीपावली का त्यौहार पड़ा था सभी दावेदार प्रत्याशियों ने लोगों में मिठाइयों का पैकेट घर-घर भिजवाया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रत्याशी लोगों से दूर भागते दिखाई दे रहे हैं कुछ मतदाताओं का कहना है कि प्रत्याशियों का जोश ठंडा हो गया है. अब जब तक आरक्षण की या सरकार द्वारा अंतिम अधिसूचना जारी नहीं हो जाती तब तक इन लोगों का जोश ठंडा रहेगा, क्योंकि कुछ लोग अब चुनाव 4-5 महीना टलता देख रहे हैं तो कुछ जल्द अधिसूचना की बात कहते हैं अब देखना यह है कि कब तक प्रत्याशियों का जोश ठंडा रहता है.