जौनपुर: बेबी टैलेंट शो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

बेबी टैलेंट शो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन  | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज,जौनपुर। नगर के ज्योत्सना भवन पर सामाजिक संस्था ने नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए हेल्दी बेबी टैलेंट शो का आयोजन तीन आयु वर्गों में आयोजित किया। प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। आ·िाक जायसवाल,आयु अग्रहरि,और सुकैना फातिमा अपने अपने वर्गों में विजेता रही। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया और अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र समेत सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जिसमे संस्था के अध्यक्ष और नगर के बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ.एसएल गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित किया गया। पहला वर्ग 0 से 12 माह का रहा जिसमें अ·िाक जायसवाल अव्वल और विवान दूसरे स्थान पर रहे। दूसरा वर्ग 13 से 36 माह का रहा जिसमें पहला स्थान आयु अग्रहरि और दूसरा स्थान शुभ जायसवाल को मिला। 37 से 60 माह वाले तीसरे वर्ग में सुकैना फातिमा पहले और एंजल जायसवाल दूसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं का फैसला बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और उनके टीकाकरण के आधार पर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पावर कॉर्पोरेशन वाराणसी के पूर्व मुख्य अभियंता वि·ानाथ मौर्या ने सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी ने इस कार्यक्रम के लिए संस्था की सराहना की और सभी अभिभावकों से बच्चों को समय से टीकाकरण कराने की अपील की। संचालन डॉ राम निरंजन मौर्य ने किया। निर्णायक की जिम्मेदारी डॉ रु चि मिश्रा और गीता मुन्नी जायसवाल ने निभाई। आभार प्रदशर््ान संस्था के सचिव राजेश सिंह ने किया। इस मौके पर आशा गुप्ता, निशाकांत जायसवाल, डॉ सीताराम सिंह, रमेश चंद्र द्विवेदी, अमित जायसवाल, रामकेदार, मिठाई लाल मौर्य, सतीश मोदनवाल, भगवती प्रसाद जायसवाल, दीपक जायसवाल, महावीर, डॉ सुधाकर मिश्रा, दिवाकर मिश्रा और प्रेमशंकर आदि मौजूद रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ