जौनपुर: नगर पंचायत क्षेत्र में कई स्थानों पर जला अलाव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुसाफिरों को ठहरने के लिए बना रैन बसेरा
खेतासराय,जौनपुर। एक तरफ जहां लोग ठण्ड से कांप रहें हैं ऐसे में लोग इससे बचने का पुख्ता इंतजाम कर रहे है वहीं आने-जाने वाले राहगीरों के लिए भी नगर पंचायत प्रशासन ने ठण्ड से बचने के लिए व्यवस्था कर दिया है। जिसमें नगर के विभिन्न जगहों पर नियमित अलाव जलाया गया है। इसके अलावा रात्रि में राहगीरों को ठहरने के लिए रैन बसेरा अधिशासी अधिकारी द्वारा बनवा दिया गया है। इसमें यात्रियों के लिए रात गुजारने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत खेतासराय के अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि कड़ाके की ठण्ड अब दस्तक दे चुकी है। ऐसे में स्थानीय कस्बा में आस - पास के दस बारह किलोमीटर तक के लोग बाजार आते-जाते रहते है। इसके अलावा भी लोग इस नगर से होकर तहसील या जिला मुख्यालय जाते है। इस ठिठुरन भरे ठण्ड से राहगीरों को बचने के लिए नगर के आठ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जो शाम को सूरज ढलते ही जला दिया जाता है जिससे साधन के इंतज़ार में खड़े यात्री व राहगीर को ठण्डी न लगे। इसके अलावा खेतासराय - जौनपुर मार्ग पर पुराने थाने के समीप डॉ. भीम राव अंबेडकर स्कूल में रैन बसेरा बनवा दिया गया है। जहाँ पर यात्रियों के लिए रात में ठहरने के लिए रजाई - गद्दा आदि का बंदोबस्त किया गया है। यहाँ पर यात्री अपने को आसानी से रात गुजार सकते हैं। इस सम्बंध में ईओ ने बताया कि ठण्ड से राहगीरों को बचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। पूरे ठण्ड भर नियमित अलाव जलेगा ताकि किसी भी राही को ठण्ड का शिकार ना होना पड़े। साधन न मिलने या रात्रि ज्यादा होने जाने पर राहगीरों के ठहरने का भी इंतजाम किया गया है। कोई भी यात्री आसानी से रैन बसेरा में रात्रि गुजार सकता है।