जौनपुर: वाहन पर लदे छह मवेशी बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। स्थानी थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप शुक्रवार को सिकरारा पुलिस द्वारा आधा दर्जन मवेशी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बताते चलें कि सिकरारा थाना पुलिस प्रभारी रमेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि मछली शहर की तरफ से एक पिकअप पर आधा दर्जन मवेशी बध के लिए ले जाए जा रहे हैं। इस बात को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष सिकरारा अपने पुलिस टीम के साथ सिकरारा पावर हाउस के बगल गाडि़यों की सघन चेकिंग करने लगे की विपरीत दिशा से आ रही पिकअप चालकों ने जब पुलिस को देखा तो उन्हें चकमा देते हुए शीतलहर का लाभ उठाते हुए ड्राइवर चालक भाग निकले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप सहित गोवंश को बरामद कर लिया उन्हें स्थानीय पशु शाला में भेज दिया और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Ad |