जौनपुर: उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान हर जगह:अजीत | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान हर जगह:अजीत | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

रामनगर,जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि रामनगर सबसे पहले निपुण ब्लॉक बनेगा। विकासखंड रामनगर में विद्यालय को सबसे पहले निपुण बनाएंगे। उस विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग मेरे द्वारा दिया जाएगा।  बालवाटिका प्री प्राइमरी स्कूलों में 3 से 6 वर्ग के बच्चों को बेहतर ढंग से कार्य कर रही है।हमारे विकास खंड के सभी एआरपी पूरे जोश से कार्य कर रहे हैं। जहाँ पहले विकासखंड रामनगर का कोई स्थान नहीं रहता था। आज जनपद में अपना स्थान बना पाए। जिसमें हमारे शिक्षकों के मेहनत का फल है। एआरपी विनोद कुमार सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 1,2 एंव 3 हेतु निर्धारित अधिगम लक्ष्यों एवं उनको प्राप्त करने संबंधी जानकारी दिए। एआरपी श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्री जिनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में 52 सप्ताह के गतिविधि कैलेंडर पर कार्य करते हुए 3से 6 वर्ष वर्ग के बच्चों की 80 प्रतिशत अधिक उपस्थिति होने पर विकासखंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। एआरपी योगेंद्र सिंह ने बताया जिन विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व शिक्षक डायरी,शिक्षण योजना बनाकर कार्य करें। विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का ससमय पालन करेंगे तो विद्यालय समय से  निपुण हो जाएगा। एआरपी प्रवीण सिंह ने कहा कि जो शिक्षक अपने विद्यालय में अच्छा प्रदशर््ान करेगा। उसका विद्यालय समय से रिपोर्ट अवश्य बन जाएगा। एआरपी धनंजय सिंह ने बताया कि पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में अभिभावकों का महत्वपूर्ण क्या है। जो अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य को लेकर चिंतित होंगे तो बच्चा उनका भी वृद्धावस्था पर ध्यान देंगे। एआरपी श्रीप्रकाश सिंह के द्वारा सरस्वती वंदना किया गया।इसके बाद एआरपी विनोद कुमार सिंह द्वारा प्रेरणा गीत गाया गया।राजे·ार मिश्रा नोडल शिक्षक द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा.अरु ण सिंह द्वारा कार्यशाला में आए सभी प्रतिभागियों सहित सभी का स्वागत किया गया। कार्यशाला का संचालन विनोद कुमार सिंह एआरपी एवं अध्यक्ष शिक्षक संघ यूटा रामनगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 1 में पढ़ाने वाली सभी शिक्षक/शिक्षिका आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित मनोज कुमार निगम, सच्चिदानंद चौबे संदीप कुमार सिंह,नीरज दुबे,राकेश यादव,सत्येंद्र सिंह, अनुराग तिवारी,शैलेंद्र मिश्र,मनीष कुमार,अनीता देवी,रीता देवी,संगीता पटेल,अनिता देवी,लक्ष्मी चौरसिया,उषा पटेल,गीता देवी,विद्यावती आदि लोग उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ