जौनपुर:लापरवाही किसी भी दशा में नहीं होगी क्षम्य:प्रवीण कुमार | #NayaSaveraNetwork
![]() |
डाक निरीक्षक केंद्रीय प्रवीण कुमार बाएं व पोस्ट मास्टर सर्वेश सिंह दाएं। |
नया सवेरा नेटवर्क
एसडीआई सेंट्रल ने जफराबाद डाकघर का किया निरीक्षण
मातहतों को निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
जौनपुर। शुक्रवार को जफराबाद उप डाकघर का एसडीआई सेंट्रल प्रवीण कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बचत खाता, पार्सल डिलीवरी, स्पीड पोस्ट, जमा निकासी आदि अभिलेखों की गहनता से जांच की और दैनिक लेखा जोखा का मिलान किया। डाकघर में व्यवस्थित ढंग से रखे गए रिकॉर्डों को देखकर संतुष्टि जाहिर की। निरीक्षण के दौरान पोस्ट ऑफिस पर मौजूद लोगों से डाक कर्मियों की कार्यशैली के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने पोस्ट मास्टर सर्वेश सिंह को सभी खातों को प्रिंट करने व मोबाइल से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता के साथ करने की हिदायत दिया। भारत सरकार के निर्देशानुसार खाताधारकों को भी अपने खातों का मोबाइल से अपग्रेड करने का आह्वान किया। उन्होंने मौजूद कर्मियों से उनकी समस्याओं को जाना और पोस्ट मास्टर को निर्देश दिया कि डाक घर में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। शाखा डाकपाल एवं सहायक शाखा डाकपाल की बैठक लेते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के साथ ही घर घर जाकर सुकन्या खाता, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा का व्यवसाय करने पर जोर दिया। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के तहत जफराबाद उपडकाघर का निरीक्षण किया गया है। किसी प्रकार की कोई जन शिकायत नहीं है। इस मौके पर डाक सहायक धनंजय पांडेय, एमटीएस सैयद फैजान आब्दी के अलावा डाक अभिकर्ता भी मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |