लखनऊ: ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
इटौंजा। इटौंजा इलाके में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर- ट्रॉली में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चालक समेत सवार चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह इटौंजा के रायपुर राजा निवासी चाक सुरेंद्र यादव ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर चांदपुर गांव की ओर आ रहे थे।
ट्रैक्टर- ट्रॉली में गांव के ही मनीष पाल, अवध किशोर, मनीष और गोलू सवार थे। सभी लोग मण्डी से लौट रहे थे। ट्रैकटर- ट्रॉली चांदपुर गांव के पास पहुंची ही थी तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर- ट्रॉली पलट गई। हादसे में चोरों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल भेजवाया। इंस्पेक्टर इटौंजा के मुताबिक तहरीर पर जांच की जा रही है।