नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। इंदिरानगर के भूतनाथ बाजार स्थित एक घर में पूजा के दीपक से गुरुवार सुबह आग लग गई। पूजा घर से धुआं और लपट देख हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने कुछ ही में आग पर काबू पा लिया। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे भूतनाथ बाजार स्थित राजीव कुमार सिंह के मकान के दूसरी मंजिल पर पूजा घर से धुआं निकलने लगा।
भागकर पहुंचे तो आग की लपट देख उनके होश उड़ गए। पहले तो उन्होंने खुद ही पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बढ़ती देख दमकल को सूचित किया। कुछ ही देर में इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। एफएसओ इंदिरानगर ने बताया की समय रहते आग पर काबू लिया गया। आग से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।
0 टिप्पणियाँ