नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। राज्य सरकार ने कृषि विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक विपिन कुमार को मथुरा में तैनाती के दौरान कर्मियों की भर्ती में अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। महोबा के जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह को घूसखोरी के आरोप में निलंबित किया गया है। वीपी सिंह का पिछले दिनों 15000 रुपये घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
0 टिप्पणियाँ