कपड़े की दुकान में आग से लाखों की क्षति | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। हरहुआ स्थित कपड़े की दुकान में रविवार रात आग लगने से करीब 15 लाख रुपये की क्षति हुई है। दुकान मालिक ने लोगों की मदद से आग पर काबू किया। बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय निवासी धर्मेंद्र पटेल की हरहुआ के गढ़वा मोड़ पर कपड़े की दुकान है। रविवार रात नौ बजे दुकान बंदकर घर चले गए।
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि दुकान से धुआं उठ रहा है। धर्मेंद्र मौके पर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान जल चुका था। लोगों की मदद से आग बुझाई गई। धर्मेंद्र के मुताबिक अगलगी में 15 लाख रुपये का सामान राख हो गया।