नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। गीता जयंती पर सोमवार को डीएवी पीजी कॉलेज के संस्कृत विभाग में गीता कंठपाठ एवं छन्दोगान स्पर्धा हुई। कंठपाठ स्पर्धा में नरेश कुमार भारद्वाज को प्रथम, सत्यम पाण्डेय को द्वितीय तथा अजय पाठक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं छन्दोगान स्पर्धा में चैताली दास प्रथम, रोशन मौर्या द्वितीय तथा शिवम कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गीता एक मार्गदर्शक ग्रन्थ है, जिसमें युवाओं को अपने अधिकार प्राप्त करने की शिक्षा का समावेश है। गीता को किसी धर्म, पन्थ, सम्प्रदाय की सीमा से नही बांधा जा सकता है। इसके सिद्धान्त सार्वभौमिक तथा सर्वकालिक सत्य हैं। स्वागत प्रो. पूनम सिंह, संचालन डॉ. दीपक शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मिश्रीलाल ने दिया। कार्यक्रम में उपाचार्य प्रो. सतीश कुमार सिंह, डॉ. इन्द्रजीत मिश्रा, डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. आनन्द सिंह, डॉ. महिमा सिंह, डॉ. संजीव प्रियदर्शी, डॉ. त्रिपुरसुंदरी, डॉ. रविकान्त त्रिपाठी, डॉ. संध्या मिश्रा आदि उपस्थित थीं।
0 टिप्पणियाँ