प्रयागराज: स्ट्रीट लाइटों पर निगरानी के लिए बनाया कंट्रोल रूम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शहर की खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए नगर निगम ने कंट्रोल रूम बनाया है। शहर में स्ट्रीट लाइटों की देखरेख कर रहीं एजेंसियों के प्रतिनिधि कंट्रोल रूम में बैठेंगे। लाइट खराब होने की सूचना मिलते ही एजेंसियों के प्रतिनिधि तुरंत ठीक कराएंगे।
नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि एजेंसियों से प्रतिदिन लाइट खराब व ठीक करने की रिपोर्ट ली जाएगी। मुख्य कार्यदायी एजेंसी ईईएसएल को 2500 हजार लाइटें भी खरीदने के लिए निर्देशित किया गया है। नगर आयुक्त के मुताबिक माघ मेला से पहले शहर की सभी लाइटें ठीक करने की योजना है। एजेंसियों के काम के आधार पर ही अब भुगतान होगा।