वक्रासन का अभ्यास करने से मिलते हैं ये लाभ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

हेल्दी रहने के लिए लोग तरह-तरह के वर्कआउट करते हैं। लेकिन जो लोग बिगनर होते हैं, उनके लिए हैवी वर्कआउट करना या फिर जिम में जाने में समस्या होती है। ऐसे में योगासन करना यकीनन एक अच्छा विचार है। ऐसे कई योगासन होते हैं, जिनका अभ्यास करने से आप अपनी ओवर ऑल हेल्थ का ख्याल रख सकते हैं। इन्हीं योगासनों में से एक है वक्रासन। यह एक ऐसा आसन है, जो आपके पाचन तंत्र को मजबूत करने से लेकर अतिरिक्त फैट बर्न करने में भी मदद करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वक्रासन का अभ्यास करने से होने वाले कुछ लाभों के बारे में बता रहे हैं-

पाचन तंत्र होता है दुरूस्त

वक्रासन एक ऐसा योगासन है, जो आपके पाचन तंत्र को लाभ पहुंचाता है। अगर आपको कब्ज या पाचन तंत्र से जुड़ी अन्य समस्याएं रहती हैं तो ऐसे में आपको नियमित रूप से इसकाा अभ्यास करना चाहिए। आपको जल्द ही पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियों से निजात मिल जाएगी।

मेटाबॉलिज्म होता है मजबूत

चूंकि वक्रासन का नियमित अभ्यास करने से आपका पाचन तंत्र दुरूस्त होने लगता है, इसलिए इस आसन का सकारात्मक प्रभाव आपके मेटाबॉलिज्म पर भी पड़ता है। खासतौर से, सुबह के समय अगर वक्रासन का अभ्यास किया जाता है तो इससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और इससे आपका मेटाबॉलिक रेट भी बेहतर होता है। यही कारण है कि वक्रासन का अभ्यास करने से आपका बढ़ा हुआ वजन भी धीरे-धीरे कम होने लगता है।

बॉडी बनती है फ्लेक्सिबल

वक्रासन का अभ्यास करना इसलिए भी लाभदायक माना जाता है क्योंकि यह आपके शरीर को अधिक फ्लेक्सिबल बनाता है। चूंकि इस आसन का अभ्यास करने से आपकी कमर ट्विस्ट होती है और इसलिए आपकी रीढ़ की हड्डी अधिक लचीली बनती है। इतना ही नहीं, इस आसन के अभ्यास से आपके गर्दन और कंधों को भी अधिक मजबूत मिलती है।

मानसिक तनाव से मिलती है राहत

वक्रासन का अभ्यास करना सिर्फ आपकी शारीरिक सेहत के लिए ही अच्छा नहीं माना जाता है, बल्कि इससे आपके मानसिक सेहत पर भी प्रभाव पड़ता है। जो लोग नियमित रूप से वक्रासन का अभ्यास करते हैं, उन्हें अपने तनाव को मैनेज करने में आसानी होती है और तनाव आप पर हावी नहीं होता है।


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ