सर्दी में भी होगा गर्मी का एहसास अगर करेंगे ये योगासन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सर्दियों के मौसम में सुबह वर्क आउट करना सभी को मुश्किल लगता है। कड़ाके की ठण्ड में आपको वर्क आउट या योग के बारे में सोच कर ही उलझन महसूस होती है। आप एनर्जेटिक नहीं महसूस कर पाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे योगासन बता रहें हैं जिनसे आप सर्दियों में खुद को एनर्जेटिक फील करेंगे और स्वस्थ भी रहेंगे। ये आपको एकदम फिट रखने के साथ ही फ्रेश भी फील करेंगे। 

प्राणायाम और मेडिटेशन 

इसके लिए आपको ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने की जरूरत नहीं है। सर्दियों में हर्ट और फेफड़ो के संक्रमण की परेशानी कुछ ज्यादा ही होने लगती है। इसके लिए आप प्राणायाम को अपना डेली रूटीन बना लें। यह आपको एकदम तरोताजा रखने के साथ ही पूरे दिन एक्टिव बनाये रखेगा। प्राणायाम आपको ऊर्जा से भर देगा वही मेडिटेशन से आपको जो टेंशन या फालतू के स्ट्रेस की है वो दूर हो जाएगी। आप उज्जायी प्राणायाम सांस की परेशानी के लिए, भ्रामरी प्राणायाम गले की परेशानी के लिए कर सकते हैं।    

सूर्य नमस्कार से बनें ऊर्जावान 

सूर्य नमस्कार आपको दिन भर एक्टिव बनाये रखेगा। यह आपके सर्दियों के कारण होने वाले आलसपन को दूर कर देगा। अगर आपको ज्यादा ठण्ड लगती है तो आपको सूर्य नमस्कार से बहुत फायदा होने वाला है क्योकि यह शरीर को गर्म बनाये रखेगा। सूर्य नमस्कार सर्दी के मौसम में होने वाले जोड़ों के दर्द या मसल्स पेन की परेशानियों से राहत प्रदान करेगा। यह आपको फिट रखेगा और आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा।

भुजंगासन से दूर करेगा डबल चिन 

अगर आपका वज़न भी सर्दियों में बढ़ जाता है और डबल चिन आपकी सुंदरता को कम करता है तो भुजंगासन आपको आपकी इस परेशानी से राहत दिलाएगा। यह आपको टोंड फिगर के साथ ही सर्दियों में होने वाले गले के संक्रमण से भी बचे रहेंगे। यह आपको ठण्ड में भी एनर्जी से भरा हुआ फील कराएगा।

वृक्षासन और ताड़ासन 

यह आसान आपको मानसिक रूप से एकाग्र होने में सहायता करेंगे। सर्दियों में अगर आप खुद को डिप्रेस्ड महसूस कर रहें हैं तो आपको यह आसान लाभ पहुंचा सकते हैं। यह सर्दियों बढ़ते वजन से भी राहत दिलाएंगे।  सर्दियों में फिट रहने के लिए कुछ अन्य योगासन  त्रिकोणासन, शलभासन, बालासन हैं ये आपको ऊर्जावान बनाये रखेंगे। इन योगआसन की मदद से आप खुद को सर्दियों ऊर्जावान फील करेंगे। यह आपके हर्ट, ब्लड प्रेशर को बैलेंस रखने में हेल्प करते हैं। योग ब्लड सर्कुलेशन को भी ठीक रखने में सहायता करता है और इसे हर उम्र के लोग आजमा सकते हैं।


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ