नशे में सड़क पर बंदूक छोड़ गया सुरक्षा गार्ड, दो गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। शराब के नशे में सुरक्षा गार्ड सड़क किनारे बंदूक छोड़ गया। सुबह होश आने पर बंदूक गायब देख अपने दो साथियों के साथ मारपीट करने लगा। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची सैरपुर पुलिस ने बीच सड़क बवाल कर रहे सिक्योरिटी गार्ड समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उधर, पुलिस ने खोई बंदूक रेवांता होटल के पास सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद कर ली है।
पुलिस के मुताबिक सैरपुर के अहलादपुर निवासी पवन कुमार मिश्र सीतापुर के लहरपुर का रहने वाला है। पवन हजरतगंज स्थित एक निजी होटल में नौकरी करता है। शनिवार रात करीब आठ बजे वह नौकरी के लिए निकला था। आईआईएम रोड पर उसकी मुलाकात सैरपुर के अहलादपुर निवासी विजय यादव और सीतापुर के खैराबाद निवासी अशोक प्रजापति से हुई। तीनों ने शराब पी थी।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |