निजी अस्पताल पर ऑक्सीजन सिलेण्डर हड़पने का आरोप | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। गोमतीनगर कोतवाली में ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर सप्लायर ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। निजी अस्पताल के निदेशक समेत चार लोगों पर ऑक्सीजन सिलेंडर वापस नहीं करने का आरोप है।गायत्री नगर निवासी प्रो. सुरेश दत्त पाण्डेय एसएस मेडिकल के नाम से फर्म चलाते हैं। जिसके जरिए अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाई किए जाते हैं। पीड़ित के मुताबिक अगस्त 2016 से वह गोमतीनगर स्थित मेयो अस्पताल में सिलेण्डर सप्लाई कर रहे हैं।

सुरेश के अनुसार एक अप्रैल 2021 से सात अप्रैल 2021 के बीच उनकी फर्म ने हॉस्पिटल में 126 जम्बो और पांच बी टाइप सिलेण्डर दिए थे। लेकिन उन्हें 43 जम्बो और पांच बी टाइप सिलेण्डर नहीं लौटाए गए। पूछताछ करने पर अस्पताल निदेशक मधुलिका सिंह, पुनीत सिंह, प्लांट इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार और ऑपरेटर आशीष कुमार ने बात नहीं सुनी। पीड़ित ने गोमतीनगर कोतवाली में तहरीर दी थी। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद प्रो. सुरेश दत्त ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी। इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्र के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर मधुलिका सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ