मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में इलाज के लिए पहुंचे 1.54 लाख मरीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के चौथे चरण का 32वां मेला रविवार को पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। जिसमें 1 लाख 54 हजार 927 रोगी देखे गए। 1203 गंभीर रोगियों को उच्च चिकित्सालयों में इलाज के लिए रेफर किया गया। 7825 गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा. लिली सिंह ने बताया है कि आरोग्य मेले में 63649 पुरुष, 64526 महिलाएं और 26752 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे थे। मेले में आए मरीजों में 9055 बुखार के मरीज पाए गए। जांच में 36 मरीज मलेरिया के और 3 मरीज डेंगू पाजिटिव पाए गए।