जौनपुर: गुणवत्तापरक शिक्षा पर अमल करें विद्यार्थी: डॉ.अज़ीम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
स्काउड गाइड शिविर के चौथे दिन बोले अवर राज्यसभा सचिव
अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में चल रहा है शिविर
खेतासराय,जौनपुर। खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग से लगे लिंक रोड पर स्थित अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज मज़डीहा, शाहगंज में स्काउड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के चौथे दिन अतिथि के रूप उपस्थित हुए अवर सचिव राज्यसभा ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के बारे में जागरूक किया। शिविर के चौथे दिन रविवार की सुबह मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित हुए अवर सचिव राज्यसभा डॉ. अज़ीम अनवर खान ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरु आत किया तत्पश्चात स्काउड गाइड मार्चपास का सैल्यूट किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट एंड गाइड बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाता है। इसमें न सिर्फ बच्चे अनुशासन में रहना सीखते हैं बल्कि उनके चरित्र के निर्माण में भी काफी बदलाव आता है। इन्होंने बच्चों से शिविर के दौरान दी गई शिक्षा को अपने जीवन में उतारने एवं समाज को नया आयाम देने की बात कही। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा छात्र - छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा पर अमल तथा मानवता की भावना जन - जन में प्रसारित करना चाहिए। वही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनपी उपाध्याय ने अतिथि के प्रति आभार प्रकट किया। प्रशिक्षुओं ने सहयोग, समर्पण एवं त्याग की भावना जागृत करने का संकल्प दिलाया। अंत में कॉलेज के सेक्रेटरी मिर्ज़ा अजफर बेग, मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर कॉलेज के प्रबंधक अलतमश बरलास ने शिविर का निरीक्षण करते हुए शिविर्थियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान मुख्य रूप से आशीष कुमार अस्थाना, लालचन्द्र, अनुराग, अनुपम, उपस्थित रहे। संचालन राकेश मिश्रा, अम्बुज सिंह, अशोक गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।