जौनपुर: चार लोगों के विरूद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। थाने से न्याय न मिलने पर पीडि़ता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चार के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भरौली गांव निवासी लालबहादुर पुत्र रामपलट ने न्यायालय में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी (22) वर्षीय पुत्री 17 मई की सुबह घर से गायब हो गयी थी। काफी खोजबीन के बाद जब नही मिली तो वह कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। लडकी के न मिलने पर वह उसकी तलाश में लगा रहा। जिसमे गांव के ही बुधनी, चंद्रशेखर उर्फ गुड्डू व सुरेश से जानकारी हुई कि उसकी पुत्री को गांव के ही अजय, विजय पुत्र गण बच्चू लाल ने अपहरण किया है। जिसमें उसके पिता बच्चू लाल व उसकी मां रनिया भी शामिल है। प्रार्थना पत्र में पिडिता ने कहा कि उसकी बेटी का अपहरण कर आरोपी उसके साथ दूराचार कर रहे हैं। और उसकी हत्या करने की भी आशंका जताई है। थाने से न्याय न मिलने के कारण पिडिता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अजय, विजय, बच्चू लाल व रनिया देवी के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की न्यायालय के आदेश पर चार के खिलाफ अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Ad |