दुधमुंहे बच्चे ने दी सैनिक पिता मुखाग्नि | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पीलीमंदोरी, हरियाणा। सिक्किम में दो दिन सडक़ हादसे में शहीद हुए फतेहाबाद के गांव पीलीमंदोरी निवासी विकास कुमारका पार्थिव शरीर रविवार को सेना के विशेष वाहन में उनके पैतृक गांव पहुंचा। यहां पर शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर हजारों लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने मां भारती के सपूत विकास अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद गांव के खेल स्टेडियम में गमगीन माहौल में शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने हवा में फायर कर तथा अपने शस्त्र झुकाकर श्रद्दांजलि दी। शहीद के चार माह के पुत्र अंशु ने पिता को मुखाग्नि दी।

शहीद विकास कुमार के पिता इंद्राज, माता लाजवंती, पत्नी कृष्णा देवी, भाई आत्माराम और चार माह के पुत्र अंशु को हज़ारों लोगों ने दुःख की घड़ी में ढाँढस बँधाया। शहीद के अंतिम संस्कार में जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। वहीं नम आंखों के साथ परिजनों के साथ- साथ अंतिम यात्रा में शामिल हजारों ग्रामीणों ने कहा कि उनको विकास की शहादत पर गर्व है। उनका बलिदान हमेशा - हमेशा के लिए याद रहेगा।

इस मौके पर ग्रामीणों ने सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल से गांव के खेल स्टेडियम का नामकरण शहीद के नाम करने की मांग रखी, जिस पर सांसद दुग्गल ने इसका भरोसा दिया। सैनिक विकस वॉलीबॉल का खिलाड़ी था तथा खेल कोटे से सेना में भर्ती हुआ था।गांव के खिलाड़ी युवक तथा युवतियां साथी खिलाड़ी और गांव के लाल को खोने से काफी ग़मगीन है।

अंतिम संस्कार में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, हरियाणा सावर्जनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, फतेहाबाद विधायक दुड़ा राम, पूर्व विधायक एवं जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लांखेड़ा तथा पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, रिटायर्ड कर्नल एवं जिला सैनिक बोर्ड के कल्याण अधिकारी अनिल कुमार गुलिया, सुबेदार धनीराम के अलावा विभिन्न गांवों के सरपंच-पंच, ब्लॉक समिति सदस्य सहित हजारों की संख्या में नागरिकों ने शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ