फल खाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • सेहत को हो सकते हैं बड़े नुकसान

फलों को हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. फलों में कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं जो हमारी बॉडी की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक माने जाते हैं. वहीं वजन कम करने के लिए फल बहुत फायदेमंद माने जाते हैं.वहीं फलों में कैलोरी की मात्रा काफी कम और फाइबर की मात्रा का अधिक पाई जाती है.ऐसे में फल खाते समय आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि फल खाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  • फल खाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान-

फलों को मिक्स करके खाने से बचें-

हमारी बॉडी के अंदर फल किसी भी अन्य भोजन की तुलना में तेजी से टूटते हैं. लेकिन जब फलों को जब अनय् चीजों के साथ मिलाया जाता है को इससे बॉडी में विषाक्त पदार्थ बनने लगते हैं जो पाचन को काफी धीरे कर देते हैं. अगर आप कई अलग-अलग फलों को एक साथ मिलाकर खाते हैं तो इससे आपके पाचन पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.

रात के समय फल खाना-

रात में सोने से 3 घंटे पहले आपको कुछ भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इससे आपके पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है, ऐसा इसलिए क्योंकि फलों में प्राकृतिक शुगर पाया जाता है. जब आप सोने से पहले फलों को का सेवन करते हैं तो इससे शुगर आपकी बॉडी में पहुंची है जो कि आपकी नींद मे खलल डाल सकती है. इतना ही नहीं अगर आप सोने से पहले फलों का सेवन करते हैं तो आपको एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है. इसलिए सोने से पहले फलों का सेवन न करें. 

फल खान के तुरंत बाद पानी पीना-

बहुत से लोग फल खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ