हाईकोर्ट जज की कार में ट्रक ने मारी टक्कर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • अयोध्या हाइवे पर हुआ हादसा, कार के आगे के दो टायर फटे
  • पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को तीन किलोमीटर दौड़ा कर पकड़ा

लखनऊ। शादी समारोह में शामिल होकर शुक्रवार देर रात प्रयागराज जा रहे उच्च न्यायालय प्रयागराज के जज सुरेन्द्र सिंह की कार में ओवरटेक करते समय एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से इनोवा कार के आगे के दोनों टायर फट गए और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। गनीमत रही की हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को बीबीडी पुलिस ने करीब तीन किलोमीटर पीछाकर रोका। चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान सैफई निवासी अनीस के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर बीबीडी अतुल सिंह के मुताबिक प्रयागराज के शंकरघाट कॉलोनी निवासी राधेकृष्ण मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह हाईकोर्ट प्रयागराज के जज सुरेन्द्र सिंह के ड्राइवर हैं।

शुक्रवार रात न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह परिवार के साथ बाराबंकी स्थित निजी रिसार्ट में आयोजित पारिवारिक समारोह में शामिल होकर इनोवा से प्रयागराज लौट रहे थे। कार अयोध्या लखनऊ मार्ग स्थित प्वाइंट ढाबे के पास पहुंची ही थी की तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार दी कि कार के दोनों अगले पहिए फट गए। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। हादसे में चालक राधेकृष्ण मामूली रूप से चोटिल हो गया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ