बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट विद्युत बिल करायें जमा:डीएम | #NayaSaveraNetwork
![]() |
विकास भवन सभागार में समीक्षा करते डीएम व सीडीओ |
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की हुई समीक्षा बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नेवर पेड उपभोक्ताओं से बिल जमा कराना सुनिश्चित करें। 10 किलोवाट से ऊपर के बड़े बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटते हुए विद्युत बिल जमा कराने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक खंड अपने 10 बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर बिल का भुगतान कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में पंपिंग सेट पर मीटर लगाने की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, अधिशासी अभियंता विद्युत एके सिंह, शुभेन्द्र सिंह, दिग्विजय, हरीश प्रजापति, रामानंद मिश्रा, रामनरेश सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं अधिशाषी अभिंयता ने ए.के सिंह ने अवगत कराया है कि विद्युत बिल से सम्बन्धित सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से उपभोक्ताओं के मोबाइल पर बिल प्रेषित करने की सुविधा है परन्तु बिलिंग सिस्टम में अभी सभी उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर अपडेट नहीं हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील किया है कि नजदीकी उपकेन्द्र/उपखण्डीय कार्यालय/खण्डीय कार्यालय में बिल में दिये गये एकान्ट नम्बर डिटेल के साथ जाकर अपना मोबाईल नम्बर, वाहटसएप नम्बर, ई-मेल आइडी अपडेट करा लें, जिससे कि बिल से सम्बन्धित सूचनाएं समय से प्राप्त हो सके।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |