नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई के नेताओ, पदाधिकारियों और छात्र छात्राओं के साथ डीएम कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन करने के बाद एक ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शशांक राय अंकित और छात्र नेता मोहित प्रजापति व अमन सिन्हा के नेतृत्व में छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में विगत कई वर्षों से छात्र संघ के चुनाव आयोजित नहीं कराए गए यह छात्रों को भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त ''संघ बनाने एवं उनके संचालन'' के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन है। राजनीति की नर्सरी - छात्र संघों के चुनाव से जनकल्याण की भावना, शब्द-भाव प्रखरता एवं छात्रों के हित को एक आधिकारिक प्लेटफार्म प्राप्त होता है, जो छात्र संघ चुनाव बंद हो जाने से बाधित है एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं को उठाने का एक मंच समाप्त सा हो गया है। इसके कारण से वि·ाविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।वि·ाविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं को निरंतर परेशान करने एवं असमंजस की स्थिति में डालने का कार्य कर रहे हैं। अत: आपसे निवेदन है कि संविधान द्वारा प्रदत्त ''संघ बनाने'' के संवैधानिक अधिकार को ध्यान में रखते हुए जनपद के वि·ाविद्यालय एवं महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया को बहाल किया जाए। इस मौके पर रहित पाण्डेय सौरभ यादव,आदिल, अंकित, क्षअय यादव, अंजलि गौतम, प्रीति निषाद एवं महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राये उपस्थित रही।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|