जौनपुर: पार्टी ने विश्वास जताया तो जौनपुर नगर पालिका में 'कमल' खिलाएंगे भाजपा नेता विमल सेठ | #NayaSaveraNetwork

विमल सेठ, भाजपा नेता, जौनपुर, संभावित प्रत्याशी नगर पालिका जौनपुर

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर पालिका जौनपुर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में दावेदारों की लंबी लिस्ट है. सभी प्रत्याशी अपने को मजबूत और जीताऊ मान रहे हैं, इनमें से कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो पार्टी के लिए सदैव से समर्पित रहे हैं. सालों से वह पार्टी की सेवा कर रहे हैं। इस बार वह पार्टी के बैनर तले नगर की सेवा करने के लिए लालायित हैं. उन्हीं में एक नाम है जिले के प्रमुख समाजसेवी, व्यवसायी और सबके सुख-दुख में साथ देने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता विमल सेठ का। श्री सेठ की बात करें तो पार्टी में इनकी अच्छी पकड़ है. चुनाव चाहे जब हो लेकिन वह नगर पालिका जौनपुर के लिए भाजपा का कमल खिलाने के लिए बेताब है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद व स्थानीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का साथ मिला तो वह यह सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे। इसके लिए वह तन-मन-धन से तैयार हैं।


श्री सेठ के पिता स्व. छंगन लाल सेठ भी नगर पालिका जौनपुर से सन‍् 1967 में जनसंघ के प्रत्याशी रह चुके हैं. 12 नवंबर 1966 को जन्मे विमल सेठ विगत 30 वर्षों से शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी है। इसके अलावा सर्राफा एसोसिएशन जौनपुर के संरक्षक भी हैं. रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था गीतांजलि जौनपुर, सामाजिक संस्था जेब्रा, नगर व्यापार मंडल, लायंस क्लब के सक्रिय सदस्य भी हैं. इसके साथ ही बालवाड़ी स्कूल के कोषाध्यक्ष, जेसीज जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष, लायंस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. राम जन्मभूमि आंदोलन में इन्होंने सक्रिय भागीदारी निभायी है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सेवा समर्पण निधि में यथा संभव सहयोग किया है. साथ ही नगर के प्रमुख धर्मस्थलों के जीर्णोद्धार में प्रमुख भागीदारी, तिरंगा यात्रा, अमृत महोत्सव में सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग, नगर व समाज के सभी वर्गों के साथ सामंजस है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें