लखनऊ: चाकू दिखाकर लूटने वाला गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले आरोपित को अमीनाबाद पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक मौलवीगंज खटिकाना निवासी मनजीत कौर (39) को झण्डेवाला पार्क से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पर चाकू दिखाकर राहगीरों से रुपये छीन लेने का आरोप है। रुपये देने से इनाकर करने पर चाकू मारने की धमकी देता था।