लखनऊ: नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मलिहाबाद। मलिहाबाद में नवविवाहिता उमा (21) का शव मंगलवार को अपने कमरे में छत के कुण्डे से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक 20 दिन पूर्व ही उमा का प्रेम विवाह हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्नाव के हसनगंज हाजीपुर निवासी सुपारीलाल के मुताबिक बीते 22 नवंबर को बेटी उमा की शादी मलिहाबाद के रहमतनगर निवासी अजय के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे। कम दहेज लाने का ताना देकर उमा को प्रताड़ित किया जाता था। जिसकी शिकायत उसने अपनी बहन रन्नो से फोन कर की थी। इसके बाद उसके ससुराल वाले उसे कहीं फोन पर बात नहीं करने देते थे।
उमा ने कुछ दिन पहले रन्नो को फिर फोन किया था तो ससुराल वालों ने उसे खूब मारा- पीटा था। मंगलवार को रहमतनगर के ग्राम प्रधान द्वारा बेटी के फांसी लगाकर जान देने की सूचना मिली। वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव छत में लगे कुंडे के सहारे लटका हुआ था, पैर चारपाई पर टिके थे। इंस्पेक्टर मलिहाबाद के मुताबिक तहरीर पर पति अजय, ससुर रामनेरश, सास रामलली व पूजा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Ad |