मुंबई में महारोजगार मेळावा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • करीब 7 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
  • नौकरी के इच्छुक युवाओं से मेलावा शामिल होने के लिए कौशल विकास मंत्री लोढ़ा ने किया आव्हान

मुंबई। राज्य सरकार की कौशल,रोजगार और उद्योग विभाग की तरफ से आगामी 3 दिसंबर शनिवार को एल्फिस्टन टेक्निकल हाईस्कूल मुंबई में पंडित दीनदयाल उपाध्याय महारोजगार मेळावा का आयोजन किया गया है.इस रोजगार से करीब 7 हजार युवाओं और युवतियों को रोजगार मिलेगा।गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य के कौशल विकास और पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने यह जानकारी दी। 

लोढ़ा ने कहा कि मेलावा में प्रतिष्ठित कंपनियों के प् प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस मेलावा में  में बिव्हीजी  इंडिया लिमिटेड, आईसीजे, स्पॉटलाइट, स्मार्ट स्टार्ट, बज़ वर्क, टी एस एंटरप्राइजेस, युवशक्ति, इम्पीरेटिव जैसी प्रतिष्ठित कंपनिया हिस्सा लेगी इस रोजगार मेलावा में 10वीं, 12वीं पास और आईटी, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग डिग्री के योग्य उम्मीदवारों के लिए बैंकिंग, आईटीआई, पर्यटन, आतिथ्य, मानव संसाधन शिक्षुता, घरेलू कामगार, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रबंधन और मीडिया और मनोरंजन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कुल 7000 पद उपलब्ध हैं। लोढ़ा ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से एक या दो वर्षीय तकनीकी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों में शिक्षित प्रोत्साहन योजना के तहत पद भी मेले में उपलब्ध हैं।

स्वरोजगार करने वाले अभ्यर्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले विभिन्न सरकारी निगम सभा में भाग लेंगे और अण्णासाहेब पाटिल आर्थिक पिछड़ा विकास निगम, महात्मा फुले पिछड़ा वर्ग विकास निगम, मौलाना आज़ाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास निगम, मौलाना आज़ाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास निगम, साहित्य रत्न लोकतंत्र एवं अन्नाभाऊ साठे विकास निगम।। इसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक भी शामिल होंगे। उम्मीदवार इस बैठक में महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास सोसायटी द्वारा लागू विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।  जिसका शुभारंभ मंत्री लोढ़ा, मुंबई शहर के जिला पालक मंत्री दीपक केसरकर, कौशल विकास आयुक्त डॉ. रामास्वामी एन. विभिन्न उद्यमियों के साथ मुंबई शहर के जिलाधिकारी राजीव निवतकर की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ