गुरवार से शुरू हो रहा है कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कोलकाता। विश्व प्रसिद्ध कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 28वें संस्करण की शुरूआत गुरुवार से हो रही है। यह महोत्सव 22 दिसंबर तक चलेगा और इस फिल्म महोत्सव में 42 देशों की 52 लघु और डाक्यूमेंट्री सहित करीब 183 फिल्में दिखाई जाएंगी। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त 28वां केआईएफएफ सिने प्रेमियों के लिए अधिक रोमांचक, आकर्षक और संतोषजनक होने का वादा करता है,क्योंकि वे सिटी ऑफ जॉय में विश्व स्तर के फिल्मों को देख सकेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज उद्घाटन समारोह नेताजी इनडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन के साथ शाहरुख खान भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी। केआईएफएफ में सबसे पहले ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन वाली अमिताभ बच्चन की फिल्म अभिमान दिखाई जाएगी। सूत्रों ने कहा कि केआईएफएफ के 28वें संस्करण में 42 देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए 57 देशों की 1,078 फिल्मों ने आवेदन किया था। उनमें से 180 को महोत्सव समिति ने स्क्रीनिंग के लिए चुना है।

फिल्म महोत्सव का नारा है ‘मीट द वर्ल्ड एट द वर्ल्ड ऑफ सिनेमा’। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए नंदन फ़ोयर और नज़रुल तीर्थ में जीन ल्यूक गोडार्ड की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। यह महोत्सव सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन को उनकी नौ फिल्मों की स्क्रीनिंग और एक प्रदर्शनी के साथ मनाएगा। फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी। इसके अलावा शाहरूख खान और रानी मुखर्जी भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगी।

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ