नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति कबूलपुर पर गुरु वार को पुलिस की मौजूदगी में किसानों को यूरिया बांटी गयी। किसानों की अत्यधिक भीड़ तथा हो हल्ला मचने पर सचिव किशन यादव ने 112 डायल किया। उसके बाद पुलिस पहुंच गई जिसके बाद यूरिया बंटी। उक्त समिति पर मात्र तीन सौ बोरी ही यूरिया आयी थी। अभी काफी किसानों को यूरिया की आवश्यकता है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ