जौनपुर: हीलाहवाली पर राज्य सूचना आयोग ने की कार्रवाई | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बीडीओ पर 25 हजार रूपये का लगाया जुर्माना 

शाहगंज,जौनपुर। सुईथाकला बीडीओ पर समय से सूचना न देने एवं अपीलकर्ता से सूचना उपलब्ध कराने के लिए लिए गए पैसे के बाद भी अधूरी सूचना देने और शेष धनराशि को लौटाने में हीलाहवाली करने से नाराज राज्य सूचना आयुक्त ने जन सूचना अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड सुईथाकलां पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने रजिस्ट्रार राज्य सूचना आयोग को निर्देश दिया कि तत्कालीन जन सूचना अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश भारती के वेतन से जुर्माने की राशि वसूल करें। क्षेत्र निवासी शत्रुधन सिंह ने अप्रैल 2019 को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। सूचना न मिलने पर अपीलकर्ता ने दिसंबर 2020 को प्रथम व मार्च महीने में द्वितीय अपील किया। दो सितंबर को राज्य सूचना आयोग में अपील पर सुनवाई के दौरान संज्ञान में आया कि सूचना देने में खर्च के नाम पर अपीलकर्ता से दो हजार रु पये लिए गए लेकिन सूचना नहीं उपलब्ध करायी गयी। सुनवाई के दौरान जन सूचना अधिकारी द्वारा आयोग को बताया गया कि लिए गए रूपए से 1814 रु पया वापस किया गया। वहीं अपीलकर्ता का तर्क रहा कि अधूरी सूचना दी गई और समय से शेष राशि नहीं लौटाई जा सकी। जिसपर राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि आवेदक को परेशान करने की मंशा से धनराशि की मांग की गई। शुल्क जमा करने के बाद भी तीन वर्ष तक पूर्ण सूचना उपलब्ध न कराए जाने पर तत्कालीन जन सूचना अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश भारती पर अर्थदण्ड की कार्रवाई की।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ