जौनपुर: आयुष्मान से लाभार्थियों को मिलने वाली सुविधा पर दिया गया बल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जननी सुरक्षा, आशाओं का भुगतान सहित कई बिंदुओं पर हुई समीक्षा
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड रामपुर के सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, हेल्थ वेलनेस सेण्टर, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा किया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पीएचसी पर चिकित्सक बैठे। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के अन्तर्गत आने वाली बीमारियों के प्रकारों तथा सन्दर्भित लाभार्थियों को मिलने वाले सुविधाओं पर बल दिया। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिक कार्ड धारकों के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों एवं अंत्योदय कार्ड धारकों के लाभार्थियों को इसका लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए, जिससे कि वह अपनी गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु 5 लाख तक का इलाज सरकारी एवं सम्बद्ध किये गए प्राइवेट अस्पताल में सुविधा प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी ने डीएसओ को निर्देश दिया कि कोटेदारों से प्रतिदिन मोनिटिरंग करें और अधिक से अधिक लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। गर्भवती महिलाओं की समय से समस्त जांच कराकर संस्थागत एवं सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराए जाने हेतु आशा एवं एएनएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहाँ जहाँ डिलीवरी कम हुई है आशा एनएम और सुपरवाइजर की जी जिम्मेदारी तय की जाये। उन्होंने बैठक में मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाए जाने तथा टीकाकरण को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। आशाओं के प्रशिक्षण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जल्द जल्द प्रशिक्षण कराकर अवगत कराएं। अन्यथा कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। टेण्डर प्रकिया में किसी प्रकार लेट लतीफी बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने बाल स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति, आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की, जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, उपजिलाधिकारी मडि़याहूं लालबहादुर, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरबी सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |