लखनऊ: पेड़ पर आरा चलवाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बीकेटी के बीकामऊ कला अंडर पास के पास हरे पेड़ों पर आरा चलवाने वाले ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके से आम के चार और नीम का एक हरा पेड़ कटा मिला। पुलिस ने लकड़ी के गट्ठर अपने कब्जे में ले लिए हैं।
बीकेटी उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव के मुताबिक रविवार को आउटर रोड बीकामऊ कला अंडरपास के पास लकड़ी माफिया द्वारा हरे पेड़ काटे जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम पहुंची तो आम के चार और नीम का एक हरा पेड़ कटे पड़े थे। मौके से लकड़ी ठेकेदार कठवारा निवासी अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।