लखनऊ: पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फुंका | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के खिलाफ रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदू युवा वाहिनी ने सरोजनी नगर व शारदा नगर में प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल का पुतला फूंका। बंथरा में कानपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर तिराहे पर इकट्ठा हुए भाजपा सरोजनीनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस अवसर पर चंदर सिंह राठौर, जितेंद्र सिंह, नगर पंचायत प्रभारी सुरेश सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
उधर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शारदा नगर योजना के रजनीखंड स्थित प्रियम क्रॉसिंग प्लाजा के निकट चौराहे पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री व पठान मूवी का पोस्टर जला कर विरोध जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने किया। इस दौरान शशांक राजपूत, सूरत सिंह चौहान, राज शुक्ल, आकाश लोधी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।