जौनपुर: बीआरसी में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: बीआरसी में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का हुआ आयोजन  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज,जौनपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र में निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल रेडीनेस से प्रशिक्षित अध्यापक, नोडल शिक्षक संकुल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति, प्री प्राइमरी में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासो,बुनियादी शिक्षा में बच्चों को दी जा रही सुविधाएं। समुदाय अभिभावकों की सहभागिता सहित अन्य बिंदुओं पर नोडल शिक्षकों के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति व निपुण भारत अभियान हमारी भावी पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा। मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी ने प्रतिदिन स्कूल आने वाले दस बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल द्वारा शिक्षिका रेनू गुप्ता, पूनम बाला ,शिक्षक इशाकांत राव ,हनुमान प्रसाद, ए आर पी सुजीत सोनकर तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एस आर जी अजय मौर्य, शिक्षक वीरेंद्र यादव, मो. मुस्तफा,प्रशांत मिश्र, सुबास यादव,धर्मेंद्र सिंह,ओमप्रकाश मौजूद रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ