नया सवेरा नेटवर्क
लॉयन्स क्लब गोमती ने सम्मान समारोह का किया आयोजन
जौनपुर। लायंस क्लब गोमती ने कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज मिश्रा एडवोकेट एवं महामंत्री लाल बहादुर यादव एडवोकेट का अभिनंदन किया। समारोह को संबोधित करते हुए लायंस क्लब गोमती के अध्यक्ष देवेश गुप्ता ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं के सामाजिक महत्व के विषय में विस्तार से चर्चा किया कार्यक्रम संयोजक संतोष साहू एवं ऋषि देव ने मनोज मिश्रा का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम देकर अभिनंदन किया। संगठन के वरिष्ठ सदस्य लायन विरेंद्र सिंह एवं संजय साहू ने महामंत्री लालबहादुर यादव को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में आए कलेक्ट्रेट बार के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश पाल का अभिनंदन धनंजय पाठक एवं डॉ राजेश मौर्य ने माल्यार्पण करके किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में लायंस क्लब गोमती के रामघाट प्रोजेक्ट की प्रशंसा की और उन्होंने अपनी तरफ से लायंस क्लब को पूर्ण सहयोग का वायदा किया। कार्यक्रम के समापन पर धीरज गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ