स्वामी श्रद्धानंद का मनाया गया बलिदान दिवस | #NayaSaveraNetwork

स्वामी श्रद्धानंद का मनाया गया बलिदान दिवस | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज,जौनपुर। स्वामी श्रद्धानंद हिंदू समाज और संस्कृति के लिए जो बलिदान दिया है सभी सनातनी आजीवन उनके बलिदान को याद रखेंगे। वे कम उम्र से ही सनातन संस्कृति के प्रति पूरी तरह समर्पित रहे और जीवन के अंतिम क्षण तक सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए तत्पर रहें। उनके प्रयास से तमाम लोगों ने जो किन्ही कारणों से धर्म परिवर्तन करके दूसरे पंथो में चले गए थे उनको पुन: घर वापस लाएं। उनकी यही बात जो विरोधियों को रास नहीं आयी और उनकी हत्या कर दी। उक्त बातें वि·ा हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री बालेंदु ने गौरी शंकर धाम स्थित सत्संग भवन मे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए व्यक्त कही। कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रु प में मनाया जाए। प्रयास किया जाए जगह जगह तुलसी का पूजन अर्चन किया जाए। अंत में उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने की सीख भी दिया। इस अवसर पर विहिप जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष सौरभ पाण्डेय, जिला संयोजक सत्या शुक्ल, जिला सहमंत्री महेन्द्र सिंह, जिला सह संयोजक अनिल कौशल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे धीरज गुप्ता अवधेश मौर्य, देवेंद्र सिंह, विजय प्रताप सिंह,मोहित गौड़ आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ