कोलेस्ट्रॉल बढ़ते ही पैर से मिलता है संकेत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • दिखते हैं ये बदलाव, जानना बेहद जरूरी

बीजी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से आज के दौर में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या आम होती जा रही है। यहां ये जान लेना जरूरी है कि कोलेस्ट्रॉल अच्छा और बुरा दोनों होता है यानी गुड और बैड कोलेस्ट्रॉलं मोम और वसा जैसा पदार्थ कोलेस्ट्रॉल कोशिका झिल्ली, विटामिन डी और हार्मोन को कंट्रोल करता हैं यह लिवर के माध्यम से तैयार होता है, जिसे गुड कोलेस्ट्रॉल कहा जातां वहीं, उच्च वसा और कम प्रोटीन वाले लिपोप्रोटीन वाले कोलेस्ट्रॉल शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। इसे बैड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है।

  • अनहेल्दी फैटी फूड डाइट है घातक

अनहेल्दी फैटी फूड डाइट के कारण बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्याएं सामने आती हैं। वर्कआउट नहीं करना भी इस समस्या का बड़ा कारण है। जिसके चलते धमनियों में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल बनने लगता है। जो धमनियों में ब्लॉकेज का खतरा बढ़ा देता है। जिस समय से ठीक न किया जाए तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। आइये अब आपको बताते हैं इसके लक्षण के बारे में... पैरों में कोलेस्ट्रॉल के लक्षण जल्दी दिखाई देते हैं।

  • पैरों में दर्द होना

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से पैरों की नसें ब्लॉक होती हैं। संतुलित ऑक्सीजन वाला खून कम होने लगता है। ये आपके पैर को भारी करता है। ज्यादातर मामलों में पैरों में जलन की शिकायत सामने आती है।

  • पैरों में ऐंठन होना

हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षणों में से एक पैरों में ऐंठन होना भी है। यह सोते वक्त सामने आता है। ये पैरों ब्लॉक धमनियों के कारण होता हैं पैरों में ये ऐंठन तलवों और अंगूठे में होती है।

  • पैरों का हमेशा ठंडा रहना

सर्दियों को छोड़कर अगर आपके पैर हमेशा ठंडे रहते हैं तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है। हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से गर्मी के दिनों में भी पैर ठंडे रहने लगते हैं। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।

  • पैरों की स्किन का रंग बदलना

ब्लड फ्लो में कमी के कारण पैरों के नाखून और स्किन का कलर बदलने लगता है। टाइट स्किन और पैरों के मोटे नाखून इसके प्रमुख संकेत हैं।

*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ