सदियों में गीजर का करते हैं इस्तेमाल, तो न करें ये गलती | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सर्दी के मौसम में नहाना कई लोगों के लिए सबसे चैलेंजिंग टास्क होता है। ऐसे में नहाते समय ठंड से बचने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल भी काफी आम हो जाता है। वहीं गर्म पानी के लिए ज्यादातर लोग बाथरूम में गीजर लगवाना पसंद करते हैं। हालांकि अगर आप पहली बार गीजर लगवा रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना आपके लिए जरूरी हो जाता है। सर्दियों मे गीजर का इस्तेमाल कई घरों में कॉमन होता है। मगर गीजर यूज करते समय लोग अक्सर कुछ गलतियां कर देते हैं। जिसके चलते गीजर फटने का भी डर रहता है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं गीजर इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप सर्दियों में सेफ्टी के साथ गीजर यूज कर सकते हैं।

समय पर बंद करें गीजर

कई बार लोग गीजर ऑन करने के बाद इसे बंद करना भूल जाते हैं। ऐसे में ज्यादा गर्म होने से गीजर फटने का खतरा रहता है। हालांकि आजकल मार्केट में ऑटोमैटिक गीजर भी उपलब्ध हैं। जिनमें पानी गर्म होने के बाद गीजर अपने आप बंद हो जाता है। लेकिन अगर आप ऑटोमैटिक गीजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो समय पर गीजर का स्विच जरूर ऑफ कर दें।

गीजर खरीदने के टिप्स

कुछ लोग पैसा बचाने के लिए सर्दियों में सस्ते गीजर खरीद लेते हैं। मगर सस्ता गीजर पूरी तरह से सेफ नहीं होता है। ऐसे में गीजर खरीदते समय ISI मार्क वाले गीजर का चुनाव करें। साथ ही गीजर को बाथरूम में फिट करने के लिए मकैनिक की मदद लें और खुद गीजर फिट करने से बचें। इससे गीजर ब्लास्ट होने का खतरा नहीं रहता है।

बाथरूम में एग्जॉस्ट लगवाएं

कुछ लोग बाथरूम में गैस सिलेंडर वाले गीजर का इस्तेमाल करते हैं। मगर इससे निकलने वाली ब्यूटेन और प्रोपेन नामक गैस कार्बन डाई ऑक्साइड को जन्म देती हैं। जिससे आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में गीजर ऑन करने के बाद बाथरूम का एग्जॉस्ट फैन चलाना न भूलें। जिससे गैस बाथरूम में जमा नहीं होगी और आप पूरी तरह से सुरक्षित रह सकेंगे।

बच्चों से रखें दूर

गीजर को बच्चों की पहुंच से दूर रखने की कोशिश करें। कई बार गीजर छूने पर बच्चों को करंट लगने का खतरा रहता है। इसलिए गीजर को बाथरूम में थोड़ी ऊंचाई पर लगवाएं। जिससे छोटे बच्चे गीजर तक नहीं पहुंच सकेंगे और आप भी सेफ्टी के साथ गीजर का इस्तेमाल कर सकेंगे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ