जौनपुर: अच्छी शिक्षा व संस्कार से देश करता है तरक्की:धनंजय सिंह | #NayaSaveraNetwork

बच्चे ही होते हैं देश का भविष्य:डॉ.अब्दुल कादिर  डालिम्स सनबीम में वार्षिकोत्सव एवं मेला आयोजित फोटो--2  जौनपुर। हमाम दरवाजा स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में क्रिसमस डे के अवसर पर वार्षिकोत्सव एवं मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मोहम्मद हसन ग्रुप आफ कॉलेजेस के संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान ने फीता काटकर किया। उत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला एवं प्रतिभा को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक एवं शहर के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांस शो,हास्य शो, तम्बोला एवं लकी ड्रा रहा। इसके अतिरिक्त लगभग अनेको तरह के व्यंजनों के स्टाल भी छात्र छात्राओं के द्वारा लगाए गए थे जिसे आने वाले लोगों ने बड़े चाव से खाने-पीने का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक डांस प्रस्तुत किया जिसे अभिभावक द्वारा बहुत पसंद किया गया। इस अवसर पर संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के विकास एवं उन्नित के लिए लाभदायक होता है छात्र इससे अपना शिक्षा के साथ-साथ सेवा का भाव भी जागृत करता है। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिका ने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया अध्यापक एवं अध्यापकों में साधना सारिका,रानू,दीपिका,फातमा जहरा,शमा,दुर्गेश,समीर, अशीष इत्यादि शामिल रहे। अंत में संस्था के डायरेक्टर डॉ जारिया जैनब ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य डॉ अलका गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी अध्यापक एवं अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए समापन किया।

वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व सांसद।

नया सवेरा नेटवर्क

स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के इमरानगंज बाजार स्थित न्यू देलही पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सोमवार को विद्यालय प्रांगण में अत्यंत धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट करके भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उपस्थित शिक्षकों,गणमान्य नागरिकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। सांसद ने कहा कि सभी छात्र -छात्राएं पूरे शैक्षिक सत्र में खेल, कला एवं शिक्षा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपने कौशल का प्रदशर््ान करते हैं। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती बंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया '''हे शारदे मां हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तारदे मां'' तथा इंदू मैम ने कबीर के दोहे से लोगों का मन मोह लिया। यू केजी के छात्रों ने लकड़ी की काठी के गाने पर शानदार प्रस्तुति की जिसपर उन्होंनेे जमकर तारीफ की। छात्रों को पूर्वाभ्यास और कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए  तैयार करने में शिक्षकों, अभिभावकों के योगदान और छात्रों के अभिनय को सराहा। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से सांसद गदगद हो गए। उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं से उम्मीद जताई कि शिक्षा,कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्षेत्र में एक अलग कीर्तिमान स्थापित करेंगे। विशिष्ट अतिथि विजय सिंह ने अपने ह्मदय के उार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों के बीच आपसी पवित्र संबंध होते हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षा और वार्षिकोत्सव में घनिष्ठ संबंध होता है।उन्होंने बताया कि यह एक बहुमूल्य क्षण होता है जब छात्र एक वर्ष की अपनी विशेष उपलब्धि सबके सामने प्रस्तुत करता है। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए विद्यालय के प्रबंधक का आभार व्यक्त किया।मुख्य अतिथि रहे धनंजय सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम छात्रों की संपूर्ण उपलब्धि का एक आईना होता है। उन्होंने छात्रों की उत्कृष्ट एवं मनमोहक प्रस्तुति पर छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रतिभाएं किसी विद्यालय की मोहताज नहीं होती हैं। बच्चों को दी गई अच्छी शिक्षा व संस्कार से ही देश तरक्की करत है। शिक्षा व संस्कार जहां भी रहता है उभरकर के सामने आ ही जाता हैं और उन्हें कोई भी दबा नहीं सकता। उन्होंने कहा एक वर्षो में विद्यालय को सवांरने सराहने का कार्य बेहतर तरीके से किया गया है। नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। बच्चों को नैतिक शिक्षा देने की जरु रत होने की बात कही। मैनेजर अल्तमस बरलाश ने आए हुए अतिथियों, गणमान्य लोगों तथा अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। उन्होंने इस बात पर पूर्ण रूप से आ·ास्त किया कि छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी।  उन्होंने उपस्थित लोगों के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अध्यक्षा कर रही कहकशां खां ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा मिर्जा अजफर बेग ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।  संचालन वैशाली चौरसिया व अदित्य अग्रहरि ने किया। इस मौके पर अजीम, एन पी उपाध्याय, नौशाद अहमद खान, प्रभात पाठक, आमिर सिद्धीकी, नफीस अख्तर समेत समस्त शिक्षक,अभिभावक और संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ