लखनऊ: जितिन प्रसाद से मिलकर बदलापुर के विधायक ने जताया आभार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बदलापुर के बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात करके बदलापुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम भूला डेहूणा के मध्य पीली नदी पर पुल निर्माण हेतु धन अवमुक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही क्षेत्र के अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग बक्शा लोहिंदा बंधवा मार्ग ,जो लोक निर्माण विभाग में सम्मिलित हो गया है, उसके जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की मांग की। जितिन प्रसाद ने तत्काल इस मार्ग के निर्माण हेतु आगणन तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होने बताया हैं कि लगभग पचास करोड़ रुपए की लागत से इस मार्ग का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री ने विधायक रमेश चंद्र मिश्र को आश्वत किया कि जल्द ही प्रथम किस्त जारी करके इस मार्ग का निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा।