जौनपुर: पीएनबी में खातों से रूपये गायब होने की सूचना पर खाताधारकों की उमड़ी भीड़ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पीएनबी में खातों से रूपये गायब होने की सूचना पर खाताधारकों की उमड़ी भीड़ | #NayaSaveraNetwork

बैंक में पूछताछ के लिए खाताधारकों की लगी हुइ भीड़।

नया सवेरा नेटवर्क

बैलेंस देख पैर तले धरती खिसकी,बैंक कर्मियों ने पिलाया आश्वासन की घुट्टी

खेतासराय,जौनपुर। अपनी गाढ़ी कमाई को बैंक में रखकर सुरक्षित समझने वालों के लिए शुक्रवार को बुरी खबर मिली। उनके खाते से लाखों रु पए पल भर में छू मंतर हो गया तो वहीं बैंक में अफरा तफरी का माहौल दिनभर बना रहा। ऐसे में कई जिलों की टीम मामले की जांच पड़ताल करती नजर आई तो ग्राहकों को आ·ाासन की घुट्टी पिलाई जा रही थी। दरअसल नगर के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक करोड़ साठ लाख रूपये के घोटाले की छपी खबर पढ़कर यहां के खाताधारकों में खलबली मच गई जिसके चलते बैंक में बैलेंस चेक कराने वाले खाता धारकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मथुरा व जोनल टीम भी आवश्यक जानकारी के बाद जांच पड़ताल में जुटी थी ऐसे में बैंक प्रबंधन भी हांफता नजर आया। बैलेंस चेक कराने के बाद कई खाताधारकों के खाते से रु पए गायब थे जिन्हें आ·ाासन की घुट्टी पिलाई गई और मीडिया से दूर रहने को बोला गया। उक्त बैंक के लूटे हुए ग्राहकों में रंजीत यादव निवासी खेतासराय एक लाख बीस हजार,बासमती देवी सोंधी पचपन हजार,आशीष बिंद,मुन्नू निवासी खेतासराय अस्सी हजार व तीन लाख साठ हजार जिसमें दो फिक्स व एक साठ अकाउंट से गायब है तो दिलीप निवासी महरौड़ा का चार लाख तीस हजार खाते से गायब है । खास बात यह है की यह सभी किसान या छोटी दुकान के संचालक हैं जिनका कहना है की अब  बैंक में भी पैसा सुरक्षित नहीं है हम लोगों को प्राय: दौड़ाया जाता था कभी प्रिंटर खराब बता कर तो कभी अन्य कारणों से लेकिन स्पष्ट जानकारी खाते की नहीं दी जाती थी। यदि सही जांच होगी तो इसमें कैशियर ही नहीं और दो लोग नपेंगे। फिलहाल इस बाबत प्रबंधक मनीष जायसवाल व आई हुई जांच टीम मीडिया से कुछ भी बोलने से परहेज किए कहा ऊपर के लोग इस संबंध में बताएंगे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ