लखनऊ: स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पकड़ी, तीन लाख जुर्माना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पकड़ी है। शुक्रवार को पुराने लखनऊ में अधीक्षण अभियंता प्रेम नाथ प्रसाद व अधिशासी अभियंता देवी सिंह के निर्देश पर विजिलेंस टीम व नूरबाड़ी के उपखंड अधिकारी राहुल सिंह व जेई ने रुस्तम नगर, नजफ रोड, काजमैन रोड पर छापा मारा। छापे के दौरान स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ कर उपभोक्ता फरहत जबी बेगम के यहां बिजली चोरी पायी गई। करीब तीन लाख रुपये का एस्टीमेट व जुर्माना लगाया गया है। बिजली चोरी का माला दर्ज किया गया है। अभियान में कुल 54 कनेक्शनों की जांच की गई। इसमें करीब 25 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
उपखंड अधिकारी ने जांच में पाया कि फरहत के घर में कनेक्शन दो किलोवाट का था, लेकिन उसका कामर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच में करीब पौने पांच किलोवाट बिजली का इस्तेमाल मिला। रुस्तम नगर के सलमान ने मुख्य सर्विस केबल के अतिरिक्त दूसरा केबल बिजली पोल से खींचकर बिजली चोरी करते हुए पाए गए।