लखनऊ: मॉल की पार्किंग से 10 लाख के जेवर उड़ाने वाला गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। लुलु मॉल की पार्किंग में खड़ी कार से लाखों रुपये के जेवर चुराने वाले आरोपित को सु्शांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से चोरी के करीब 10 लाख रुपये के जेवर बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी निवासी दीपशिखा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि बीते मंगलवार को लुलु मॉल की पार्किंग में कार खड़ी कर शॉपिग करने गई थी।

खरीदारी कर लौटकर कर वह घर आ गई। शाम को बैग खोलकर देखा तो उसमें रखे करीब 10 लाख रुपये के जेवर गायब थे। इस मामले में कार्रवाई कर पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक व्यक्ति कार का गेट खोलकर उसमें रखे बैग से जेवर निकालकर एक कार में बैठता नजर आया। कार के नंबर के आधार पर पुलिस कार मालिक के घर पहुंची तो पता लगा कि फुटेज में दिख रहा उनका ड्राइवर इम्तियाज है, जो कि दो दिन से छुट्टी पर अपने घर उन्नाव गया है। शुक्रवार को उन्नाव के गंगाघाट शुक्लागंज स्थित घर से आरोपित इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया गया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ