छात्रों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की दिलाई शपथ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। तमिल साहित्यकार और समाज सुधारक सी. सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर विभिन्न स्कूलों में भारतीय भाषा उत्सव आयोजित किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तमिल रचनाकार डॉ. यम. गोविंदराजन, जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह तथा प्रधानाचार्य वीके सिंह ने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया।

छात्रों के लिए वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि डॉ. यम. गोविंदराजन ने तमिल भाषा में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य बंसराज एवं डॉ. अब्दुल कादिर, कमल सिंह, शिखा वर्मा, विनय प्रकाश, राकेश, कृष्ण द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा में निबंध, प्रश्नोत्तरी, अंताक्षरी व भाषण प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्या शशिबाला चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में भी कार्यक्रम हुए।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ